YouTube से पैसे कैसे कमाए/YouTube se paise kaise kamaye
आज के समय यूट्यूब से लोग लाखो करोड़ों रूपये महीने के भी कमा रहे है,जी हां दोस्तों में आपको बता दी की आज के समय में लोग यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड करके एक अच्छी खासी कमाई कर रहे है। अगर आप भी क्रिएटिव है, और वीडियो बनाने में इंटरेस्टेड है। आप भी अपने इंट्रेस्ट के अनुसार अपनी वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों आज हम आपको आज youtube se paise kaise kamaye की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में स्टेप टू स्टेप आगे बताएंगे। जिससे आप भी यूट्यूब से इन स्टेप्स को फॉलो करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है, मैं आपको बता दू की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको और किसी आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते है यूट्यूब की सभी शर्तो को।
YouTube से पैसे कैसे कमाए
YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना होगा जिस पर आप अपनी वीडियो अपलोड करेंगे। YouTube पर चैनल बनाने के लिए आपको एक gamil ki आवश्यकता होगी जिस पर आपका चैनल बनेगा
YouTube से पैसे कमाने के लिए जरूरी उपकरण
कैमरा :- वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा होना चाहिए शुरुआत में अगर आपके पास एक mobile phone का कैमरा भी है तो आप उस से भी वीडियो बना सकते है।
माइक:- यूट्यूब पर आपकी वीडियो में आपकी voice अच्छी सुनाई दे उसके लिए आपको एक mic की भी जरूरत पड़ेगी, जो आपकी voice की क्वालिटी को सही करने का काम करेगा।
कंप्यूटर :- दोस्तों वीडियो को एडिट करने के लिए आपको लैपटॉप की आवश्कता पड़ेगी, लेकिन में आप अपने मोबाइल फोन से भी अपनी वीडियो को एडिट कर सकते है।और जब आप यूट्यूब से कुछ कमाने लग जाओ तो कोई लैपटॉप या कंप्यूटर ले सकते हो।
YouTube से पैसे कमाने के विभिन्न शर्ते
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब की शर्ते और पॉलिसी का पालन करना होगा, आपको यूट्यूब के मॉनिटाइजेशन पॉलिसी को फॉलो करना होगा जो हम आपको नीचे स्टेप टू स्टेप बताएंगे
1. आपको चैनल को मॉनिटाइज करने के लिए 1000 सब्सक्राइब को पूरा करना होगा।
2. आपको अपने चैनल पर 1 साल में 4000 घंटे का वाचिंग टाइम पूरा करना होगा।
3. या फिर आप शॉर्ट चैनल की मदद से भी 1000 सब्सक्राइब और 10 मिलियन व्यू 3 महीने में लाकर अपने चैनल को मॉनिटाइज कर सकते है।
4. आपके चैनल पर कोई भी स्ट्राइक या कम्युनिटी गाइड लाइन स्ट्राइक नही होना चाहिए नही तो आपको अपने चैनल को मॉनिटाइज करने के दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
YouTube से पैसे कमाने के विभिन्न तरीके
1. Google AdSense के द्वारा
गूगल एडसेंस के द्वारा आपके वीडियो पर विज्ञापन(advertisement) चलाए जायेंगे जिससे आपकी वीडियो पर जीतने ज्यादा व्यू आयेंगे उतने पैसे आपके अकाउंट में डाल दिए जाएंगे।
2. Affiliate marketing के द्वारा
एफिलिएट मार्केटिंग से आप दूसरी कंपनियों के प्रोडक्टों का प्रचार करते हैं और जब कोई आपके रेफर लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसका कुछ % कमीशन मिलता है। जो आपको आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है।
3. Sponsorship के द्वारा
स्पॉन्सरशिप से आप दूसरी थर्डपार्टी या किसी बराड़ का पर्चार प्रसार करते है जिसके बदले वो ब्रांड आपको एक स्पॉन्सर करने की अच्छी खासी कीमत देता है।
YouTube se paise kaise kamaye (FAQ)❓
Q1. YouTube से कमाई कैसे की जाती है?
Q2. क्या YouTube हर महीने पैसे देता है?
Q3. YouTube पर कितने सब्सक्राइब पर पैसे मिलते है?
निष्कर्स :-
दोस्तों यूट्यूब पर कोई भी रातों - रात फेमस नही होता इसकी कोई भी शॉर्ट ट्रिक नही है, यहां पर आप जितने ज्यादा लगन से अपने काम को करेंगे आप उतनी ही जल्दी सफल हो जाओगे। YouTube समय मांगता है अगर आप यूट्यूब को अच्छी तरीके से मेरे बताए अनुसार अपने वीडियो की क्वालिटी और अपने कंटेंट पर लगातार मेहनत कर ले तो रिजल्ट आपके सामने होगा।