Call dialer पर photo कैसे लगाए

Honeyearn
0

Call dialer पर photo कैसे लगाए |How to put photo on call dialer

Call dialer पर photo कैसे लगाए:-  सभी फोन में एक फ़ोन डायलर होता है लेकिन दोस्तों वह फ़ोन डायलर बहुत ही सिंपल होता है। लेकिन दोस्तों आप फ़ोन डायलर को अपने अनुसार कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं दोस्तों अगर आप अपने अनुसार इसको कस्टमाइज करते हो तो यह बहुत ही देखने में शानदार और अट्रैक्टिव लगता है। और साथी अगर आप चाहे तो इसमें अपनी फोटो भी लगा सकते हैं, लेकिन दोस्तों अगर आप भी अपने फोन में अपने फोटो को लगा नहीं पा रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने कॉल डायलर में अपनी फोटो लगा सकते हैं।

क्योंकि दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से अपने कॉल डायलर में अपनी फोटो को सेट कर सकते हैं तो इसलिए दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से स्टेप बाय स्टेप लास्ट तक पड़े जिससे कि आप भी आसानी से अपने फोन के कॉल डायलर पर अपनी इमेज लगा पाए।

(toc)

Phone dialer पर फोटो कैसे लगाए

दोस्तों कॉल डायलर पर फोटो लगाने के लिए माई फोटो फोन डायलर सबसे अच्छे ऐप्स में से एक है, जिसको इस्तेमाल कर कर आप अपने फोन डीलर को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव और सुंदर बना सकते हैं क्योंकि दोस्तों आपको यहां पर यह फीचर देता है आपको अपने कॉल डायलर पर आप अपने मन चाहे फोटो को लगाने का अब बढ़िया आसानी से अपने फोन डायलर पर इस ऐप को सेट करके अपनी मनचाही फोटो या फिर कोई तस्वीर ऐड कर सकते हैं। दोस्तों आप नीचे दिए गए तरीका का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने फोन डायलर पर फोटो लगा सकते हैं।

  •  सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर माय फोटो फोन डीलर को डाउनलोड कर लेना है दोस्तों आप इसको बढ़िया आसानी से प्ले स्टोर या फिर नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  •  अब आपके यहां पर नीचे दिए गए इन कुछ इनफॉरमेशन को पढ़ लेना है और यहां पर इसको रीड एंड एक्सेप्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  •  अब आपसे यहां पर यह कुछ required permission मांगेगा तो आपको यहां पर एक-एक को allow कर देना है
  • अब आप इस ऐप के में पेज पर आ जाओगे तो आपके यहां पर dialer वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने यहां पर dialer ओपन हो जाएगा आपको राइट साइड में कस्टमाइज वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसको कस्टमाइज कर लेना है।
  •  इसके बाद आपको background और keypad effect का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप bacground में अपना फोटो लगाना चाहते है तो आप को background वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  •  इसके बाद आपको पिक इमेज का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपके यहां पर अपने फोटो को गैलरी में से सेलेक्ट कर लेना है और यहां पर उसको क्रॉस करके ऐड कर देना है आपका फोटो आपके dialer पर ऐड हो जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

Best Lock Screen Android 2023 Gesture Lock Screen.

Phone स्क्रीन को ट्रांसपेरेंट कैसे बनाएं

Notification bar par photo kaise lagaye 


Phone Call dialer pad को stylish कैसे बनाए।

दोस्तों कॉल डायलर एप पर आपको विभिन्न प्रकार के फोन कॉल डायलर पद के स्टाइलिश कीबोर्ड मिल जाता है जीने आप बहुत ही आसानी से सेट करके अपने कीबोर्ड को एक स्टाइलिश डॉलर पद बना सकते हैं इसके लिए आपको इसमें विभिन्न प्रकार के dialer pad मिल जाते है, अब आपको dialer को सेलेक्ट करने के लिए ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करना है और जिस तरह आपने अपने फोन में फोटो को बैकग्राउंड में लगाया है उसी तरह लास्ट वाले ऑप्शन में आपको keypad effect वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी dialer pad को सेलेक्ट कर लेना है। और अपने पसंद के keypad dialer को लगा देना है।


FAQ❓

Q1. क्या phone डायलर पर अपना फोटो लगा सकते हैं?

जी हां बिल्कुल आप अपने फोन के डायलर पर फोटो लगा सकते हैं।

Q2. Phone dialer क्या है?

Phone dialer एक app हैं, जिसके द्वारा हम call number डायल करते हैं।

Q3. क्या फोन डायलर पर फोटो लगाना सेफ है?

जी हां बिल्कुल फोन डायलर पर अपना फोटो लगाना बिलकुल सेफ है और यह ऐप भी एक जेनुइन ऐप है जिसका इस्तेमाल आप बेफिश कर सकते हैं।

निष्कर्ष:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Call dialer पर photo कैसे लगाए से संबंधित जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते हैं जिससे कि वे भी इस पोस्ट का लाभ उठा सकें, और अगर अभी भी आपको Call dialer पर photo कैसे लगाए से संबंधित कोई भी दिक्कत है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देना।

धन्यवाद🙏



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)