Video dekhkar paise kaise kamae|वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए

Honeyearn
0

Video dekhkar paise kaise kamae|वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए 

Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye: आज के समय में Video देखना किसको पसंद नही है, वही बात करे shorts वीडियो या रील की तो आज हर व्यक्ति अपना ज्यादातर समय Youtube, Instagram या Facebook पर रील या शॉर्ट वीडियो देखकर बर्बाद करता है लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी ये सोचा हैं की जो समय आप यहां पर बर्बाद करते हैं अगर इस समय का यूज करके वीडियो के द्वारा ही पैसे कमाए जाए तो कैसा रहेगा चलिए दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सिर्फ अपने मोबाइल फोन से वीडियो देखकर पैसे कमाएंगे दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्स के बारे में बताएंगे जिन पर आप सिर्फ वीडियो देखकर ही घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा पाओगे। तो दोस्तों अगर आप भी instagram, Facebook या YouTube पर shorts video देखते है तो आपको ये वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली ऐप डाउनलोड करनी चाहिए तो चलिए शुरू करते है आज के इस लेख video dekhkar paise kaise kamaye की।


दोस्तों वैसे तो Play Store पर बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन है जो कि आपको वीडियो देखकर पैसे देने का वादा करती है लेकिन दोस्तों Play Store पर ज्यादातर ऐसी Apps फ्रॉड होती है क्योंकि दोस्तों मैंने भी कुछ ऐसी ऐप डाउनलोड की है जो डाउनलोड करने पर पैसे तो देती है लेकिन जब उनको Withdraw करते हैं तब वह पैसे Withdraw नहीं होते इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं 10 ऐसी रियल एप्लीकेशन जो आपको वीडियो देखने के पैसे देते हैं।
 

10 Video देखकर पैसे कमाने वाली Apps 

1. VidCash पर वीडियो देखकर पैसे कमाए

दोस्तों वीडियो कैसे ऐप से पैसे कमाने भ के लिए सबसे पहले आपको VidCash App को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है इसको आप बड़ी आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं फिर आपको यहां पर वीडियो को देखना है यहां पर आपको कॉमेडी वीडियो, फनी वीडियो देखने को मिलेगी, जिन्हें देखकर आपका मनोरंजन भी हो जाएगा। VidCash app से कमाए गए पैसों को आप डायरेक्ट withdraw नहीं कर सकते, यहां पर आपकी कमाई Coins के रूम में होती है जिसे आप रुपर्यो में बदलकर अपने Paytm wallet में Withdraw कर सकते हैं


2. ClipClaps से Video देखकर पैसे कमाए 

दोस्तों ClipClaps app भी video देखकर पैसे कमाने वाले ऐप्स में एक मशहूर app है, जहां पर आप सिर्फ वीडियो देखकर ही नहीं वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं, यहां पर भी आपको डायरेक्ट पैसे नहीं मिलते यहां पर आपको पैसे coins के रूप में मिलते हैं जिन्हें आप फिर डॉलर में बदलकर अपने पेपाल अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं, आप यहां पर सिर्फ वीडियो देखकर या वीडियो अपलोड करके ही नहीं बल्कि CilpClaps ऐप को refer करके भी पैसे कमा सकते हैं यहां पर आप सिर्फ shorts video ही अपलोड कर सकते है। और आपकी वीडियो पर जितने भी ज्यादा व्यूवर्स होंगे आपको उतने ही ज्यादा Coins मिलेंगे और आप उतनी ही ज्यादा कमाई कर पाओगे।

3. Stato App से Video देखकर पैसे कमाए 


Station App वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध और और भरोसेमंद ऐप है जहां पर आप वीडियो देखकर आसानी से घर बैठे 400 से ₹500 कमा सकते हो, आपको यहां पर आप डायरेक्ट पैसे नहीं कमाते बल्कि यहां पर आपकी कोइंस के रूप में कमाई होती है जिन्हें आप बाद में डॉलर में बदलकर paypal के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं यह App आपको बड़े ही आसानी से Play Store पर मिल जाएगा जहां पर जाकर आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं और वीडियो देखकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, आप यहां पर सिर्फ वीडियो देखकर ही नहीं बल्कि वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं और साथ ही आप यहां पर Stato App को refer करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं तो आपको सिर्फ वीडियो देखने पर ही निर्भर नहीं रहना बल्कि इन सभी तरीकों से इस ऐप से पैसे कमाना है।

4. iRazoo App पर Video देखकर पैसे कमाए 


iRazoo App पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी और भरोसेमंद ऐप है जहां पर आप अपने मोबाइल फोन में वीडियो देखकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों और आप भी घर बैठे सिर्फ वीडियो से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके लिए iRazoo App सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन का उसे करके ऑलरेडी बहुत से लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं तो दोस्तों की राजू आपको आप बड़े ही आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फोन के द्वारा ही अच्छे खासे पैसे अर्न कर सकते हैं, यहां पर आपको कुछ टास्क को पूरा करना होता है और इन टास्क को पूरा करने के बदले आपको यहां पर कुछ पैसे मिलते हैं। वीडियो देखकर कमावे पैसों को आप बड़े ही आसानी से पेपर द्वारा अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं जो कि कुछ ही सेकंड में आपके बैंक अकाउंट में Withdraw हो जाएंगे

5. Tick App से video देखकर पैसे कमाए 

दोस्तों आज के समय में Tick App के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि यह एक सबसे ज्यादा वीडियो देखकर पैसे देने वाली एप्लीकेशन है, यहां पर आप अपने फोन में शॉर्ट वीडियो देखकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, Tick App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Tick App को Play Store से डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के बाद सिंपली आपको इसको अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लेना है, इसके बाद आप Tick App है ऐप से पैसे कमाने के लिए रेडी हो जाओगे, यहां पर आपकी कमाई को इसके रूम में होती है जिन्हें आप बाद में पैसों में बदलकर सिंपली अपने बैंक अकाउंट में विद्रोह कर सकते हो, और आपके कमाए गए पैसे 7 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं।

6. RozDhan App से Video देखकर पैसे कमाए 

दोस्तों आपने कभी ना कभी तो Rozdhan App के बारे में जरूर सुने होगा जो कि आपको गेम खेलने के साथ-साथ वीडियो देखने पर भी पैसे देता है, यानी दोस्तों आप यहां पर वीडियो देखकर तो पैसे कम ही सकते हैं साथ ही आप यहां पर विभिन्न तरह के गेम को खेल कर भी अच्छे खासे अर्निंग कर सकते हैं फ्रोजन है आपसे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको रोजाना आपको प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर लेना है, और फिर फेसबुक या गूगल अकाउंट से आपको यहां पर अपना अकाउंट बना लेना है, फिर आपको यहां पर रोज के टास्क को पूरा करना है। आपके यहां पर सिर्फ वीडियो देखकर पैसे कमाने पर ही सीमित नहीं रहना बल्कि आप यहां पर गेम खेल कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। कमाए गए पैसों को Withdraw करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप बड़ी आसानी से PayPal द्वारा अपने पैसों को अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं।

7. Winga App से video देखकर पैसे कमाए 

दोस्तों Winga एक वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली बेस्ट ऐप है जहां पर हम इंस्टाग्राम रियल और यूट्यूब वीडियो को देखकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों आपको यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद है तो आप Winga App का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आप इंस्टाग्राम रियल और यूट्यूब वीडियो को देखकर दिन के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। Winga App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Winga App को Play Store से डाउनलोड कर लेना है और फिर अपने गूगल अकाउंट से अपना एक अकाउंट बना लेना है। क्यों आपको Winga App पर वीडियो को देखना है और Coins को कामना है और फिर कमाए हुए Coins को रुपयों में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर लेना है Winga App से पैसे Withdraw करना बहुत ही ज्यादा आसान है।

8. iTap App से Video देखकर पैसे कमाए 

दोस्तों iTap App भी वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली ऐप में से एक है, यह ऐप ज्यादा पुरानी ऐप नहीं है लेकिन अगर बात करें वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली ऐप्स में यह ऐप सबसे बेस्ट है क्योंकि यह App सभी वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली ऐप से अधिक पैसा देती है अगर आपको भी Webseries और Live Cricket Match देखना पसंद है तो आपको एक बार आई टाइप अप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि आप यहां पर अपने इन शौक को ही पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं। जब इन Web Series या Movie को आप किसी और ऐप पर देखते हैं तो वह आपको इनको देखने का कोई रूप नहीं देता जबकि iTap App पर आपको इन वीडियो को देखने का ही पैसा मिलता है जब आप इन वीडियो को देखते हैं तो आपको Coins मिलते हैं और आप इन Coins बड़े ही आसानी से रुपए में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में Paytm के द्वारा ट्रांसफर कर सकते हैं। iTap App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ए टाइप एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है फिर अपने मोबाइल नंबर या जीमेल से अपना एक अकाउंट बना लेना है और फिर आप वीडियो देखकर iTap App से पैसे कमा सकते हैं।
 

9. Roposo App से Video देखकर पैसे कमाए 


Roposo App भी वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली ऐप्स में से एक है जो कि आप को बाकी ऐप्स की तरह ही video देखने के पैसे देती है। दोस्तों यह App बिल्कुल Instagram जैसी App हैं यहां पर आप वीडियो देखकर पैसे कमाए के साथ-साथ वीडियो अपलोड कर कर अभी पैसे कमा सकते हैं और साथ ही Refer & Earn करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, दोस्तों अगर आप भी अपना ज्यादातर टाइम इंस्टाग्राम रियल देखने में लगाते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है क्योंकि यहां पर आप इन्हीं वीडियो को Roposo App पर देखकर दिन के अच्छे खासे पैसे आराम से कमा पाओगे दोस्तों इस App को आप बड़े ही आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, और फिर अपने मोबाइल नंबर या जीमेल से एक अकाउंट बना सकते हैं। और फिर वीडियो देखकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं आप यहां पर Coins में कमाई करते हैं और फिर उनको रुपयों में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में विद्रोह कर सकते हैं।

10. Hipi App से Video देखकर पैसे कमाए 

दोस्तों Hipi App इंडिया का वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला सबसे बेस्ट ऐप है जहां पर आप वीडियो देखकर रोज के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप में आपको 30 वीडियो देखने पर 3 स्क्रैच कार्ड मिलते हैं जिन्हे स्क्रैच करने पर आपको हर बार एक स्क्रैच कार्ड में 10 से ₹15 मिलते हैं इस करें रोज क्या आप हैप्पी ऐप से अच्छे खासे पैसे अर्न कर सकोगे। हैप्पी ऐप को आप बढ़िया आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। और फिर ऐप से पैसे कमाने के लिए आप इस ऐप में लॉगिन कर कर पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं। दोस्तों Hipi ऐप से पैसे Withdraw करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप यहां पर कमाए गए पैसों को Paytm के द्वारा बड़े ही आसानी से अपने Paytm Wallet में Withdraw कर सकते हैं।

वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए (FAQ❓)

Q1. वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

दोस्तों इस आर्टिकल में बताए गए सभी ऐप्स रियल है और आप इन सभी से वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं जैसे,TickApp, iRazooApp, ClipClapsApp आदि।

Q2. क्या मैं वीडियो देखकर पैसे कमा सकता हूं?

जी हां बिल्कुल आप भी इन सभी ऐप्स का इस्तेमाल करके वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं सिंपली आपको इन एप्स को अपने फोन के अंदर डाउनलोड कर लेना है और अपने मोबाइल नंबर अपने जीमेल से लॉगिन कर लेना है और फिर आप भी इन सभी ऐप से पैसे कमा पाओगे।

Q3. 200 रूपये रोज कैसे कमाए?

दोस्तों आप Tick App ka इस्तेमाल करके रोज के 400₹ से 500₹ घर बैठे सिर्फ वीडियो देखकर कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Tick ऐप को डाउनलोड करना होगा।
 

Consolation: Video देखकर पैसे कैसे कमाए


दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए, से रिलेटेड पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जिसमें हमने आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिससे पर आप सिर्फ वीडियो देखकर घर बैठे ही आसानी से पैसे कमा सकते हो तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसको अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते हैं और साथी हमारे इस आर्टिकल को एक कमेंट करके अपना फीडबैक दे सकते हैं
धन्यवाद।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)