Mobile से Delete photo को ऐसे Recover करे 2023।
आज के समय में फोटो खींचना किसे पसंद नहीं है जिसमें हम अपने सभी पुरानी यादों को कैद कर लेते हैं और जब भी हमें उन यादों को ताजा करना होता है तो हम पुरानी फोटो को देखकर अपनी यादों को ताजा कर लेते हैं और अपने बीते हुए कल को देख लेते हैं। लेकिन दोस्तों अगर हमारे फोटोस फोन से विश्व भी फोटो डिलीट हो जाए तो हमारी भी सभी यादें खत्म हो जाती है लेकिन दोस्तों आपको घबराने की जरूरत नहीं है अगर आपके फोन से भी आपकी फोटो है वीडियो डिलीट हो चुकी है तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसका उसे करके आप अपने फोटो और वीडियो को बड़े ही आसानी से रिकवर कर पाओगे तो दोस्तों बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज किस ब्लॉक की लेकिन दोस्तों हमारे पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पड़े वरना दोस्तों आप अपने फोटो को दिखाओ और नहीं कर पाओगे क्योंकि आप एक भी स्टेप अगर नहीं पकड़ पाए तो आपको फोटो रिकवर करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगा शुरू करते हैं आज के इस पोस्ट mobile ke delete photo ko recover kaise karen 2023 की
दोस्तों आज हम आपको आपके फोटो रिकवर करने के दो आसान तरीके बताएंगे जिम दोस्तों सबसे पहले तो आप अपने फोन से ही अपने फोटो को रिकवर कर सकते हैं और दोस्तों दूसरा नंबर आप किसी ऐप के द्वारा अपने फोटो को रिकवर कर सकते हैं तो दोस्तों चलिए सबसे पहले देखते हैं क्या आप अपने फोन से किस तरह अपना फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
1. Gallery से photo को recover कैसे करें
दोस्तों गैलरी से फोटो को रिकॉर्ड करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कर बढ़िया आसानी से अपने फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
Step1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर गैलरी ऐप को ओपन कर लेना है।
Step2. और उसके बाद आपको यहां पर एल्बम वाले ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक कर देना है।
Step3. और उसके बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके recently delete वाले ऑप्शन पर चले जाना है और वहां पर जाकर क्लिक कर देना है।
Step4. इसके बाद आपको यहां पर आपका फोन में सभी डिलीट फोटो शो हो जाएंगे अब आप जिस भी फोटो को रिकवर करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर देना है।
Step5. अब आप ने जिस भी फोटो पर क्लिक किया है, उस पर आप को दो ऑप्शन दिखाई देंगे रिस्टोर और Delete का।
Step6. अब आपको रिस्टोर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Step7. और अब आप अपने फोन की गैलरी में जाकर देख सकते हैं कि वह फोटो आपकी गैलरी के अंदर स्टोर हो जाएगा।
App की सहायता से डिलीट फोटो कैसे रिकवर करें?
अगर दोस्तों आपके ऊपर दी गई जानकारी से आपके फोटो वापस नहीं आते तो आप यहां पर इस ऐप को उसे कर कर भी अपने फोटो और विडियो को रिकवर कर सकते हैं जानते हैं स्टेप बाय स्टेप।
1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन के PlayStore को ओपन करके DiskDigger photo recovery App को प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर लेना है, या फिर नीचे दिए Download बटन से भी इस App को डाउनलोड कर सकते हैं।
2. फिर आपको Search for lost photos या search for lost video वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।
3. उस के बाद आपके सामने आपके फोन के सभी Delete photos या Videos आ जाएंगे
4. इसके बाद आप जिस photo या Video को recover करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर देना है।
5. और आप रिस्टोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस फोटो को अपनी गैलरी के अंदर रिकवर कर सकते हैं। और उसके बाद आप अपने फोन की गैलरी के अंदर जाकर देख सकते हैं कि वह फोटो आपकी गैलरी के अंदर रिस्टोर हो चुका है।
तो दोस्तों इस तरह आप इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फोन के अंदर डिलीट हुए फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
FAQ❓
Q1. Delete फोटो को रिकवर कैसे करे?
दोस्तों डिलीट फोटो को रिकवर करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप अपने फोन की गैलरी के अंदर जाकर एल्बम वाले ऑप्शन पर क्लिक करके और थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके वहां पर आपको डिलीट फोटो का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वहां पर जाकर अपने फोटो को रिकवर कर लेना है।
Q2. क्या ऐप से डिलीट फोटो को रिकवर किया जा सकता है?
जी हां बिल्कुल आपसे फोटो को रिकॉर्ड किया जा सकता है इसके लिए आपको अपने फोन के अंदर DiskDigger photo recovery App को डाउनलोड कर लेना है। और आप यहां पर फोटो रिकवरी वाले ऑप्शन पर जाकर फोटो को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।
Q3. 2 साल पुरानी फोटो वापस कैसे लाए?
अगर आप 2 साल से एक ही phone का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो DiskDigger photo recovery App को एक बार जरूर इस्तेमाल करे।
Q4. कौन से App से फोटो recover किए जा सकते हैं?
DiskDigger photo recovery App से आप फोटो recover कर सकते है।
निष्कर्ष:-
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Delete photos को कैसे रिकवर करें से संबंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते है, और साथ ही comment करके आप ये बता सकते हैं। की आपको हमारी ये पोस्ट कैसे लगी।
धन्यवाद 🙏
Gajab ki jaankari
जवाब देंहटाएं