Stock Market Support and resistance in Hindi

Honeyearn
0

Stock Market Support and resistance in Hindi 

दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट में नए हैं और शेयर मार्केट के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं और शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपने कभी ना कभी Support and Resistance के बारे में तो सुना ही होगा तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सपोर्ट रेजिस्टेंस क्या होते हैं और आप ट्रेडिंग में किस तरह से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं तो दोस्तों सपोर्ट का मतलब होता है सहारा लगाना जहां से किसी शेयर का प्राइस बार-बार गिरकर ऊपर उठ जाता है उसे सपोर्ट कहते हैं। वही बात करें रेजिस्टेंस की तो रेजिस्टेंस का मतलब होता है रुकावट पैदा करना। रेजिस्टेंस किसी शेर का वह पॉइंट होता है जहां पर शेयर का प्राइस बार-बार डाउन होने लगता है जिसे हम रेजिस्टेंस कहते हैं और इससे संबंधित और अधिक जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़े जिसमें हमने आपको सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी है। और अगर आप एक बिगनर है तो आपको हमारी इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

(toc)

Support क्या हैं

सपोर्ट को आप बहुत ही सिंपल भाषा में समझ सकते हैं कि अगर कोई शेयर बार-बार नीचे की ओर गिरता है और शेयर के एक प्राइस से वह बार-बार ऊपर की ओर उठ जाता है तो आप उसको सपोर्ट समझ सकते हैं क्योंकि अगर कोई शेयर एक ही प्राइस से बार-बार ऊपर उठ जाता है तो वहां पर सपोर्ट लेवल होता है जिसे आप बहुत ही आसानी से पहचान सकते हैं, यह पता करने के लिए आपको अपने शेयर के चार्ट को ओपन कर लेना है और आपको देखना है कि अब से कितने टाइम पहले यह शेयर इस प्राइस पर आकर ऊपर उठा था अगर आपको चार्ट में दिखता है कि इससे पहले भी इस प्राइस पर आकर शेयर कई बार ऊपर उठा था तो आप इसको सपोर्ट समझ सकते हैं।

Support बनने का कारण 

सपोर्ट बनने का कारण बहुत ही सिंपल है जिस प्राइस पर शेयर को खरीदने वालों की जनसंख्या अधिक हो जाती है तो वहां पर एक सपोर्ट बन जाता है जिससे कि अगर कभी भी शेयर उस प्राइस पर आता है तो वहां पर सभी शेयर खरीदने वाले शेर को खरीदना शुरू कर देते हैं जिससे कि वहां पर एक सपोर्ट बन जाता है और शेयर का प्राइस एक दम से बढ़ने लगता है, Support का इस्तेमाल हम ट्रेडिंग मैं करते है।

Support का इस्तेमाल कैसे करे

दोस्तों सपोर्ट का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अगर आपने यह पता कर लेना है कि आपका सपोर्ट कहां पर है अगर आपके फाइंड कर लेता है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सपोर्ट से आपके शेयर का प्राइस ऊपर उठेगा जिससे कि आप वहां पर ट्रेड ले सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि अगर आप सही तरीके से सपोर्ट को फाइंड कर लेते हैं तो आप ट्रेडिंग में अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको सपोर्ट को अच्छे से फाइंड करना होगा।

रेजिस्टेंस क्या है 

आप रेजिस्टेंस को सिंपल भाषा में समझ सकते हैं रजिस्टेंस का मतलब होता है बाधा उत्पन्न करना अगर किसी शेयर का प्राइस बढ़ाते बढ़ाते किसी एक प्राइस पर जाकर नीचे की ओर गिरने लगे तो आप समझ सकते हैं कि उसे पॉइंट पर उसे शेयर का रेजिस्टेंस है और पूरी तरह कंफर्म करने के लिए आपको उस शेयर के पिछले कुछ टाइम के चार्ट को ओपन कर लेना है आपको देखना है कि क्या उस प्राइस पर आकर शेयर ने पहले भी कुछ मूवमेंट किया था अगर इससे पहले भी इस प्राइस पर शेयर का प्राइस गिरा था तो आप उसको रेजिस्टेंस कंसीडर कर सकते हैं।

रेजिस्टेंस बनने का कारण

आपकी जानकारी के लिए बता दूं जब किसी शेयर खरीद बेचने वालों की जनसंख्या अधिक हो जाती है तो उसे प्राइस से शेयर का प्राइस गिरने लगता है जिससे कि वह प्राइस उसका रेजिस्टेंस बन जाता है सिंपल भाषा में कहे तो जिस प्राइस पर सेलर शेयर को बेचना शुरू कर देते हैं और शेयर की डिमांड कम हो जाती है तो शेयर का प्राइस गिरने लगता है जिस कारण हम उस प्राइस को रेजिस्टेंस कंसीडर कर सकते हैं।

रजिस्टेंस का इस्तेमाल कैसे करें

जब आप अच्छे से यह फाइंड कर लेते हैं कि शेयर के इस प्राइस पर रेजिस्टेंस है तो आप वहां से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करनी होती है जिससे कि आप बहुत ही आसानी से put option खरीदकर पैसे कमा सकते हैं, जिससे कि अगर मार्केट जितना भी नीचे गिरती है आपको प्रॉफिट होता है, लेकिन मैं आपको पहले ही बता दो की इसके लिए आपको रेजिस्टेंस अच्छे से पता करना आना चाहिए।

Support and resistance के लाभ

सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के कुछ लाभ निम्नलिखित है जो कि हमने आपको नीचे दिए है।

  • सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस से आप मार्केट के मूड का पता कर सकते हैं।
  • सपोर्ट और रेजिस्टेंस से आप अपने लॉस को बचा सकते हैं।
  • रेजिस्टेंस एंड सपोर्ट से आप अधिक से अधिक प्रॉफिट कमा सकते हैं।
  • रेजिस्टेंस एंड सपोर्ट से आप मार्केट की डायरेक्शन का पता कर सकते हैं।

Related Video:-

Support and Resistance (FAQ❓)

Q1. शेयर बाजार में Resistance क्या होता है?

रेजिस्टेंस का मतलब होता बाधा अर्थात् जो शेयर के प्राइस को बढ़ने में बाधा उत्पन्न करता है उसे Resistance कहते हैं 

Q2. शेयर बाजार में Support क्या हैं?

Support का मतलब होता है सहारा अर्थात जिस प्राइस आकार प्राइस बार-बार बढ़ जाता है उसे सपोर्ट कहते हैं।

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Stock Market Support and resistance in Hindi क्या हैं से संबंधित जानकारी देने की पूरी कोशिश की है उम्मीद करता हु की आपकी हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी जरूर समझ आई होगी और आपके मन में Support and resistance को लेकर जो भी दिक्कत थी वो सॉल्व हो गई होगी। अगर आपको जानकारी इनफॉर्मेटिव लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते है, और इससे संबंधित अगर आपको कोई भी दिक्कत है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)